Deep Thought

"A man would do nothing, if he waited until he could do it so well that no one would find fault with what he has done"
- Cardinal Newman

Thursday, November 17, 2016

दीवारें

झुक रही हैं दीवारें शायद थोड़ी
सहारा देने के लिए।
घंटो इन दीवारों को घूरा है मैंने
कुछ धब्बे हैं शायद सीलन के,
कुछ निशान हैं पुराने पेंट के,
कुछ तो गड्ढे भी हैं शायद
कही कील ठोकने के।
एक घडी है जो पौने आठ पे अटकी है,
खिड़की है जो रात में अँधेरा सोक लेती है,
ऊपर एक उंगाता सा पंखा
गर्मियों के इंतज़ार में रुका पड़ा है।

समझ रही हैं शायद वो भी
सुन्न पड़ा है सब
और सर्दियों के अँधेरे में
जम रहा है सब।
आँखें अँधेरे में बुन रही हैं,
वही तस्सवुर का जाल
जो टूट जायेगा सुभह
रौशनी की पहली किरण के साथ।

इसिलिये झुक रही हैं दीवारें शायद थोड़ी
सहारा देने के लिए।